हाथरस, जन सामना। जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया है कि राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम हाथरस के अन्तर्गत शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में “टीबी हरेगा देश जीतेगा” अभियान में दिनांकः 02 जनवरी से 12 जनवरी 2021 तक चलने वाले सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान (ए0सी0एफ0) का शुभारम्भ डा0 बृजेश राठौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हाथरस द्वारा फीता काटकर किया तथा हरी झण्डी दिखाकर टीमों को “टीबी हरेगा देश जीतेगा” उद्घोष के साथ क्षेत्रों में रवाना किया। डा0 ए0एस0 वशिष्ठ, जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस ए0सी0एफ0 अभियान में जनपद हाथरस की कुल 3 लाख 60 हजार जनसंख्या आच्छादित की जायेगी। जिसमें सादाबाद, सि0राऊ, हाथरस व सासनी की क्रमशः 120000, 120000, 100000 व 20000 जनसंख्या ली गई है। पूरे अभियान में कुल 144 टीम कार्य करेंगी। एक टीम में 3 सदस्य होंगे इस प्रकार पूरी 144 टीम में कुल 432 सदस्य होगें। एक टीम प्रतिदिन 50 घरों (औसत 250 व्यक्ति) की स्क्रीनिंग करेगी। 5 टीम पर एक सुपरवाईजर तथा 3 सुपरवाईजर पर 1 नोडल अधिकारी (चिकित्सा अधिकारी) नामित किये गये हैं। जिलास्तरीय पर्यवेक्षक (ए0सी0एम0ओ0) की उपस्थिति में ब्लाॅकस्तरीय पर्यवेक्षक (एम0ओ0आई0सी0) व नोडल अधिकारी (ए0सी0एफ0) द्वारा प्रतिदिन सांयकालीन समीक्षा बैठक करेंगे।