फिरोजाबाद,जन सामना। कोमल फाउंडेशन द्वारा आली संस्था के सहयोग से 50 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री का वितरण न्यू रामगढ में किया गया। इस अवसर पर कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि हमारा प्रयास है कि कोई भी जरूरतमंद परिवार भूखे पेट ना रहे। इसी सोच के साथ आज कोमल फाउंडेशन ने आली संस्था के सहयोग से 50 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया है। इस दौरान हरिनारायण, विपिन कुमार, अंकित कुमार, संजीव शंखवार, वीनेश शंखवार, दर्शन पाल, भानुप्रताप आदि मौजूद रहे।