हाथरस,जन सामना। सी.बी.एस.ई. स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन की बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर शर्मा एवं सचिव ए.पी. सिंह की मौजूदगी में आर.पी.एम. डिग्री कालेज में संम्पन्न हुई। बैठक में जिले के सीबीएसई स्कूलों के संचालकों ने भाग लिया तथा स्कूलों में आ रहीं विभिन्न समस्याओं पर मंथन किया गया। बैठक में कई स्कूल संचालकों ने बताया कि अग्निशमन विभाग से एनओसी लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि स्कूल पहले से ही सीबीएसई से मान्यता लेकर संचालित है और स्कूल में संचालित स्कूल बस जो कि 40 सीट से अधिक की कैपिसिटी की है उनके परमिट लेने में आरटीओ कार्यालय में भी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फिर भी परमिट नहीं मिल रहा है। जबकि इन बसों के पास पहले परमिट हैं। अब इन बसों का क्या किया जाए। साथ ही शासन व प्रशासन से जल्द ही स्कूलों के खोलने की मांग की गई तथा यह भी तय किया गया कि बिना वार्षिक परीक्षा के कोई भी छात्र आगे की कक्षाओं में प्रमोट नहीं किया जायेगा।अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुये सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुये कहा कि अब बुरा समय चला गया है। 2021 में सकारात्मक ऊर्जा के साथ हमें कार्य करने की आवश्यकता है। धीरे-धीरे सभी समस्याओं का हल निकलेगा। सरकार चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने पर विचार कर रही है। जल्द ही 6 से 8 तक के भी स्कूल खुलने की खुशखबरी आ सकती है और रही स्कूलों में आ रही समस्याओं की बात तो हमारी एसोसिएशन हर समय आपके साथ है, शीघ्र ही शासन व प्रशासन से मिलकर सभी समस्याओं का हल निकाला जाएगा।बैठक में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार गुप्त, डॉ.विकास सिंह, प्रमोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष देवेंद्र उपाध्याय, उपसचिव रजनेश सिंह, जी.पी. सिंह, वी.एच.जाफरी व प्रदीप सेंगर आदि स्कूलों के संचालक मौजूद थे।