Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सासनी पुलिस ने सफेद नशीला पाउडर सहित पांच गिरफ्तार

सासनी पुलिस ने सफेद नशीला पाउडर सहित पांच गिरफ्तार

सासनी/हाथरस,जन सामना। इलाका पुलिस लाख कोशिशों के बाद भी सासनी में नशे के कारोबार पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। शहर और उसके आस-पास के ग्रामीण इलाकों में नशे का कारोबार दिन दूना रात चैगुना फल फूल रहा है। पुलिस कई नशा कारोबारियों को सलाखों के पीछे पहुुंचा चुकी है। फिर भी नशा कारोबार से जुडे लोगो के हौसले पस्त नहीं हुए है। बेखौफ पुलिस को चुनौती दे रहे है। पुलिस ने अलग-अलग जगहों से सफेद नशीले पाउडर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसएचओ गौरव सक्सेना  के अनुसार पुलिस कप्तान द्वारा चलाए जा रहे अपराधी धडपकड अपराध नियंत्रण अभियान के तहत गश्त के दौरान मिली सूचना के आधार पर पांच आरोपियों को 2 किलो 335 ग्राम सफेद नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएचओ ने बताया कि सोनू पुत्र मुन्ने खां निवासी मोहल्ला विष्णुपुरी, संदीप पचौरी उर्फ तोता पुत्र सुरेश चंद निवासी संजय कॉलोनी को किले तिराहे गंदे नाले के पास से गिरफ्तार किया जहां सोनू के पास 450 ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम और तोता के पास से 470 ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम बरामद किया है। वहीं दीपेश पुत्र पवन निवासी हरिया, अंकुश पुत्र बनी सिंह निवासी मोहल्ला न्यू छिपैटी को विजयगढ रोड तिलोठी मोड़ से गिरफ्तार किया जाहां दीपेश के पास से 435 ग्राम और अंकुश के पास से 480 ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम बरामद किया। पुलिस ने संदीप कुमार उर्फ गोली पुत्र धीराज सिंह निवासी ग्राम सठिया को सठिया रोड बिजलिघर के पास से गिरफ्तार किया । पुलिस नेसंदीप से 500 ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम बरामद किया। इन सभी को गिरफ्तार करने वाली टीम में सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सैना के साथ एसआई शांति शरण यादव, एसआई बृजेंद्र सिंह, एसआई तसब्बुर अली, कॉन्स्टेबल गौरव पूरी, विजय कुमार प्रदीप कुमार, श्यामवीर सिंह शामिल थे।