Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो कर्मवीर योद्धा को अंगवस्त्र व रूद्राक्ष की माला पहना कर किया स्वागत

दो कर्मवीर योद्धा को अंगवस्त्र व रूद्राक्ष की माला पहना कर किया स्वागत

कानपुर,जन सामना। बालाजी से परिवार सेवा मंडल के तत्वावधान में आज बाला जी मंदिर, सलेमपुर, महराजपुर के प्रांगण में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो कर्मवीर योद्धा को अंगवस्त्र व रूद्राक्ष की माला पहना कर स्वागत व अभिनन्दन किया ।
कलकत्ता से धूमने आये व्यापारी व निवर्तमान सहायक प्रबंधक आई आई लिमिटेड शिव शंकर शुक्ला व एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा का अंगवस्त्र व रूद्राक्ष की माला पहना कर स्वागत व अभिनन्दन किया।
कलकत्ता से आये व्यापारी शिव शंकर शुक्ला ने बताया कि बाला जी परिवार सेवा मंडल के द्वारा बनाया गया मंदिर बहुत ही सुंदर लग रहा है। यहाँ की नक्काशी देखने लायक है। मूर्ति देख कर ऐसा महसूस होता है कि साक्षात ईश्वर उपस्थिति हुए हैं। उत्तर भारत में यह मंदिर जल्द ही एक अलग पहचान बनायेगा।एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज व निवर्तमान दैनिक जागरण के वरिष्ठ रिपोर्टर दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि यह मंदिर शिल्प कला का एक अद्भुत एवं अनूठा उदाहरण है। बाला जी का मंदिर अपनी अलौकिक प्रतिभा से आम जनता को आकर्षित कर रहा है। बाला जी परिवार सेवा मंडल के सभी पदाधिकारी, महराज प्रमोद झा, सत्येंद्र मिश्रा व जग महेंद्र अग्रवाल का ह्दय से बहुत बहुत शुक्रिया अदा करते हैं। जिन्होंने आज हमको सम्मानित किया।
एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट सेकेट्ररी जग महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि 1998 में मंदिर की नीव डाली गई थी। कमेटी के 100 लोगों की सदस्यों की टीम ने मंदिर का निर्माण कराया है। पुरोहित प्रमोद झा ने बताया कि सन 2005 से छोटे महराज पंडित उमाशंकर शर्मा की देख.रेख से निर्माण कार्य चल रहा था। दो साल पहले पंडित उमा शंकर शर्मा का देहांत हो गया है। जो भी भक्त सच्चे मन से दरबार आता है। उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। इसमें प्रमुख रूप से हरीश माखीजा, राधेश्याम,संतोष अग्रवाल, जग महेंद्र अग्रवाल, प्रमोद झा, सत्येंद्र मिश्रा, विकास मिश्रा मौजूद रहे।