हाथरस,जन सामना। हाथरस गेट परिसर में आज एक जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में भिडन्त हो गई। जिसमें मारपीट भी हो गई और अधिवक्ता के साथ घटित घटना की सूचना पाकर थाने पर तमाम अधिवक्ता पहुंच गये और पुलिस ने जैसे तैसे जहां मामले को शान्त कराया। वहीं पुलिस कप्तान द्वारा उक्त घटना की जांच सीओ सिटी को सौंपी दी है। अपनी शिकायत लेकर आए एक अधिवक्ता के साथ जमीनी विवाद के चलते कुछ दबंगों ने हमला बोल दिया। यही नहीं थाने के बाहर उसके साथ मारपीट, गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। जानकारी होने पर पहुंचे तमाम अधिवक्ताओं ने इस संबंध में कोतवाली प्रभारी को कार्यवाही करने की मांग की। पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। कोतवाली में दी गई तहरीर में एक पक्ष से अखिलेश कुमार निवासी गांव भोजपुर खेतसी का आरोप है कि 8 जनवरी को कुछ लोग उसके नियमानुसार आवंटित प्लाट पर कब्जा करने आये थे। और जिसका विरोध करने पर नामजदों ने उसके व उसके परिजनों के साथ मारपीट आदि की थी। पीड़ित अधिवक्ता जैसे तैसे आज सुबह जब थाने पर अपनी समस्या लेकर आया तो आरोप है कि थाने के बाहर नामजदों ने उसे रोक लिया और गाली गलौज की। साथ ही उसे रिपोर्ट दर्ज कराने से रोकने की कोशिश की और उसके साथ मारपीट करदी। आरोपी मौके से फरार हो गए।सूचना मिलते ही डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के तमाम अधिवक्ता थाना हाथरस गेट पहुंच गए। उन्होंने इस बात पर आपत्ति जताई लेकिन पुलिस ने पीड़ित की दी हुई तहरीर को दर्ज कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। बताते हैं मामले के संबंध में उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार का कहना है कि आज थाना हाथरस गेट परिसर में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके उपरान्त दोनों पक्षों में कहा सुनी व धक्का मुक्की हुई। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर थाने पर प्राप्त हुई है और पूरे प्रकरण की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।