हाथरस,जन सामना। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस द्वारा द्वारा मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 3 शातिरों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से 11 कि.ग्रा. गांजा कीमत करीब 1 लाख 65 हजार रुपये का बरामद किया गया है। कोतवाली परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में कोतवाली प्रभारी डीके सिसोदिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वाहन की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुये 3 शातिरों को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि अभियुक्तगण गांजा को जनपद मथुरा से लेकर हाथरस में सप्लाई करने जा रहे थे। तीनो आरोपियों से से गहन और विस्तृत पूछताछ की जा रही है। आरोपी रंजीत पुत्र तिलक सिंह पूर्व में गांजा तस्करी, चोरी आदि मुकदमों में जेल जा चुका है तथा जनपद आगरा का हिस्ट्रीशीटर भी है। गिरफ्तार किए गए लोगों ने पुलिस को अपने नाम बीरबल पुत्र चाँद खाँ मूल निवासी गीगला थाना सादाबाद, वर्तमान पता नदरई कोतवाली कासगंज, रंजीत पुत्र तिलक सिंह निवासी नगला गिरधारी थाना बरहन आगरा, उदयवीर जाट पुत्र गीतम सिह निवासी नगला उदय सिंह की मढैया थाना बल्देव मथुरा बताए हैं और इन सभी के आपराधिक इतिहास भी हैं जिन पर कई मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रामपाल सिंह व मुन्नालाल, सिपाही अंशू यादव, पंकज कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, गौरव कुमार शामिल थे।