Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लाइन्स क्लब हाथरस आस्था का अधिष्ठापन समारोह 10 जनवरी को

लाइन्स क्लब हाथरस आस्था का अधिष्ठापन समारोह 10 जनवरी को

हाथरस,जन सामना। लायन्स क्लब हाथरस आस्था का अधिष्ठापन समारोह 10 जनवरी को सायं 7 बजे से मैण्डू मार्ग स्थित राम-लखन फार्म हाउस में सम्पन्न होगा। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मण्डलाध्यक्ष ला. अजय सनाड्य, मुख्य वक्ता उप मण्डलाध्यक्ष(प्रथम) ला. श्याम बिहारी अग्रवाल, अधिष्ठापन अधिकारी पूर्व मण्डलाध्यक्ष ला. योगेश कंसल, दीक्षा अधिकारी उप-मण्डलाध्यक्ष (द्वितीय) ला. सुनीता बंसल सम्मिलित होंगी। क्लब के अध्यक्ष ला. रमनमूर्ति शर्मा तथा निवर्तमान अध्यक्ष ला. दिनेश सेकसरिया समारोह में भाग लेने वाले अतिथियों का स्वागत करेगें। समारोह में विभिन्न नगरों के प्रमुख लायन्स क्लब के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है।