हाथरस,जन सामना। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर आज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही तमाम योजनाओं को लेकर प्रेस वार्ता की गई और केंद्र सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने हेतु कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया। साथ ही भाजपाइयों द्वारा बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा सर्वसमाज के लिए जनहित में तमाम योजनाएं शुरू की गई हैं।
भाजपा जिला कार्यालय पर आज आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा नेताओं व जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज अगले 5 वर्षों में 5 करोड़ से अधिक अनुसूचित जाति के छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए अनुसूचित जाति से संबंधित छात्रों के लिए मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति (पीएमएस एससी) की केंद्रीय प्रायोजित स्कीम बड़े और रूपांतरात्मक परिवर्तनों के साथ अनुमोदित की है। जिससे कि उक्त छात्र उच्चतर शिक्षा को सफलतापूर्वक पूरा कर सकें। उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने 59.048 करोड़ रुपए के कुल निवेश को अनुमोदन प्रदान किया है। जिसमें से केंद्र सरकार ने 35,534 करोड़ रुपए खर्च करेगी और शेष राशि राज्य सरकारों द्वारा खर्च की जाएगी।
उन्होंने बताया कि शैक्षिक सशक्तीकरण के क्षेत्र में एससी छात्रों के लिए मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति स्कीम भारत सरकार का सर्वाधिक एकल हस्तक्षेप है। केन्द्र सरकार इन प्रयासों को और अधिक बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। ताकि 5 वर्ष की अवधि के भीतर उच्चतर शिक्षा राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सके। उन्होंने इस पर अधिक जोर दिया है। ताकि समय पर भुगतान किया जा सके और व्यापक जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। इस दिशा में गरीब परिवारों के छात्रों को अपनी इच्छा अनुसार पाठ्यक्रमों में नामित करने के लिए एक अभियान चलाया जायेगा। अनुमान है कि 1.36 करोड़ ऐसे सबसे गरीब छात्र जो वर्तमान में 10 वीं कक्षा के बाद अपनी शिक्षा को जारी नहीं रख सकते हैं को अगले 5 वर्षों में उच्चतर शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत लाया जाएगा। ऑनलाइन प्लेट फॉर्म पर संचालित की जाएगी जिससे पारदर्शिता बनी रहे।
इस स्कीम के अन्तर्गत छात्रों को वित्तीय सहायता का आहरण डीवीटी मोड के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय सहायता जो वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019-20 के दौरान लगभग 11 सौ करोड़ रूपये प्रति वर्ष थी, उसे वर्ष 2020-21 से 2025-26 के दौरान 5 गुना से अधिक बढ़ाकर लगभग 6 हजार करोड रुपए प्रति वर्ष किया जाएगा। राज्य सरकारें बड़ी संख्या में एससी छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए इस कार्य नीति को कार्यान्वित करने में महत्वपूर्ण भागीदार होंगे।
प्रेस वार्ता के दौरान सांसद राजवीर दिलेर, विधायक खैर अनूप प्रधान बाल्मीकि, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर भारद्वाज, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य, विधायक सिकंद्राराऊ वीरेन्द्र सिंह राणा, जिला उपाध्यक्ष सन्तराज सिंह, जिला महामंत्री हरीशंकर राणा भूरा पहलवान, रूपेश उपाध्याय, जिला मीडिया प्रभारी अनिल सिसोदिया, जिला सहमीडिया प्रभारी विवेक वाष्र्णेय, जिला उपाध्यक्ष अविनाश तिवारी, भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य डा. अविन शर्मा, पूर्व भाजपा अध्यक्ष मोहन पंडित एडवोकेट, विष्णु बघेल, शीलेन्द्र गौड़ अशोक गोला, अमन जैन, रवि वाष्र्णेय आदि मौजूद थे।
Home » मुख्य समाचार » भाजपाईयों ने केन्द्र सरकार की योजनायें गिनाईं,अनुसूचित जाति छात्रों के लिये शुरू की मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति