Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राममंदिर निर्माण निधि हेतु आरएसएस सेवकों ने की बैठक

राममंदिर निर्माण निधि हेतु आरएसएस सेवकों ने की बैठक

सासनी/हाथरस,जन सामना। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सेवकों ने अयोध्या में भगवान  राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु संग्रह निधि के संदर्भ में एक आवश्यक बैठक देदामई मंडल गांव सिंघर्र में कोमल सिंह तोमर के आवास पर आहूत की। बैठक में सेवकों ने निधि संग्रह के लिए शीध्र अति शीध्र मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देने की रणनीति बनाई। इस दौरान तहसील प्रचारक कुंवर कन्हैया सिंह तोमर, रूपेश उपाध्याय, चौधरी महाराज सिंह, नीरज चौधरी, नागेन्द्र सिंह जादौन, सुभाषचौहान, सतीशी पुण्ढीर, सन्नी तोमर, वालेस सिंह, सोनू ठाकुर, जीतू ठाकुर, अनिल गुरू, इंद्रेश सोलंकी, प्रवेश तोमर, आदि मौजूद थे।