रसूलाबाद/ कानपुर देहात,जन सामना। रसूलाबाद में उपजिलाधिकारी अंजू बर्मा की अध्यक्षता व पुलिस उपाधीक्षक रामशरन सिंह व कोतवाल शशि भूषण मिश्रा की मौजूदगी में सम्पन्न समाधान दिवस में अवैध कब्जों से सम्बंधित आई 5 शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेते हुए। उपजिलाधिकारी व पुलिस बल द्वारा मौके पर जाकर अवैध कब्जे हटवाए गए । हालांकि एक अवैध कब्जा धारक सहित उसके परिवार की महिलाओं ने पुलिस से अभद्रता कर हाथा पाई पर उतारू होकर अपनी झोपड़ी में आग लगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस के कारण झोपड़ी जलने से बच गयी ।पुलिस द्वारा 3 पुरुष व 2 महिलाओं को हिरासत में कर उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है ।उपजिलाधिकारी की सराहनीय कार्यवाही के चलते यह लगा कि आज समाधान दिवस था इस कार्यवाही की जनता ने सराहना की है। इस कार्यवाही से अवैध कब्जाधारकों में हड़कम्प मचा हुआ है ।रसूलाबाद समाधान दिवस में पीड़ित लोगों ने अलग अलग अपने ग्रामो गोपाल पुर मौजमपुर भोला पुर विल्हा बिचौलिया नयापुरवा में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायत की । आये दिन अवैध कब्जों की शिकायत से उपजिलाधिकारी नाराज होकर लेखपाल व कानूनगो की शिथिलता को लेकर नाराजगी व्यक्तकर स्वयम कोतवाल शशि भूषण मिश्रा व पुलिस बल के साथ अवैध कब्जा हटवाने निकल पड़ी। जहाँ मौजमपुर भोला पुर में रामचन्द्र की पैतृक जगह पर कोर्ट का स्टे होने के बाद रामदास ने झोपड़ी बना ली थी। जिसे हटवाने दौरान रामदास प्रह्लाद व सिपाही लाल व उनके घरों की महिलाएं पुलिस से अभद्रता कर हाथा पाई पर उतरकर अपनी झोपड़ी में आग लगाने की कोशिश करने लगी पुलिस ने सभी को हिरासत में कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है ।
उपजिलाधिकारी अंजू बर्मा ने बताया कि गोपालपुर मौजमपुर विल्हा विचौलिया में यह अवैध कब्जे हटवा दिए गए है ।उन्होंने बताया कि मौजमपुर भोलापुर में स्टे के बाद भी निर्माण कर लिया गया था और आदेश का अनुपालन नही हो पा रहा था जिसे आज हटवा दिया गया ।
कब्जा हटाने वाली टीम में पुलिस सबइंस्पेक्टर मोहम्मद हासिक खान, महिला सबइंस्पेक्टर मोना शाक्या, कानून गो सुभाष राठौर, लेखपाल योगेश कुमार सहित अन्य पुलिस बल था ।पुलिस सब इंस्पेक्टर मोहम्मद हासिक खान ने बताया कि सभी के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में कार्यवाही की जा रही है ।