इटावा,राहुल दत्ता। जनपद की जिलाधिकारी श्रुति सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान की जनपद में पोल खुलती नजर आ रही है। जनपद में बेटियों की सुरक्षा के दावे करने वाली इटावा पुलिस व जिला प्रशासन की नाक के नीचे से एक साथ 3 नाबालिग समेत 4 लड़कियों की गुमशुदा होने के बाद जिला प्रशासन में मचा हड़कंप,इटावा जिला अस्पताल के परिक्षेत्र भवन में रह रहे मजदूरों की चार बेटियां हुई गायब, चारो में एक बालिग और तीन नाबालिग बेटिया, स्कूल के लिए निकली चारो लडकिया गायब, पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर लड़कियों की तलाश में जुटी। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत जिला अस्पताल परिक्षेत्र की घटना। वहीं एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कल शाम को 9.00 बजे रात्रि थाना सिविल लाइन को एक सूचना दी गई मजदूर की 3 पुत्री व एक पड़ोसी की पुत्री जो सुबह 11.00 बजे घर से स्कूल की कह कर गई थी जो कि वापस नहीं आई,जिस सूचना पर हमने 4 टीमों का गठन किया है व जल्द शकुशल बरामदगी की जायेगी।