Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राज्यपाल ने सम्मान समारोह में बेसहारा बच्चों की शिक्षा पर दिया जोर

राज्यपाल ने सम्मान समारोह में बेसहारा बच्चों की शिक्षा पर दिया जोर

बहादराबाद, हरिद्वार। बहादराबाद स्थित वात्सल्य वाटिका में आज उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, विवेकानन्द जयन्ती व मकर सक्रांति महापर्व के अवसर पर बहादराबाद स्थित वात्सल्य वाटिका में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची। सम्मान समाहरोह कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। वात्सल्य वाटिका पहुंचने पर राज्यपाल के द्वारा भागीरथी सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल का भी शिलान्यास कर शुभारंभ भी किया गया। महामहिम राज्यपाल ने कहा कि जिन बच्चों के माता पिता नहीं है उन बच्चों के माता पिता के रूप में भाई-बहन के रूप में हम सभी लोग हैं। जो बच्चों के लालन-पालन व शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमें देखने को मिलता है कि समाज के बहुत से समाजसेवी बच्चों के प्रति समर्पण भाव व धनराशि से सहयोग करते हैं राज्यपाल ने वात्सल्य वाटिका के प्रतियोगिता व शिक्षा में उत्तीर्ण बच्चों को सम्मानित किया गया। आपका स्वास्थ्य.. नामक पुस्तक का राज्यपाल द्वारा विमोचन किया गया।

वहीं राम जन्म भूमि ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने कहा के बच्चों के लिए हमने हजारों एकल विद्यालय पूरे देश में संचालित किए हैं और आदिवासी वनवासी बच्चों की शिक्षा के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं। उसमें कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, चंपतराय महामंत्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या, डाॅ चिन्मय पंड्या प्रति कुलपति देव संस्कृत विश्वविद्यालय, रानीपुर विधायक आदेश चौहान के साथ अन्य कई सम्मानित अतिथियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम चंपत राय महामंत्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या की अध्यक्षता में किया गया। आपको बता दें कि राज्यपाल बेबी रानी मौर्य हरिद्वार सहित कई जगह कार्यक्रमों में शामिल होते हुए वात्सल्य वाटिका पहुंची। राज्यपाल के पहुंचने से पहले ही प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम कर दिए गए थे। साथ ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।