Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसपी ने किया साइबर कवच अभियान का शुभारंभ

एसपी ने किया साइबर कवच अभियान का शुभारंभ

हाथरस,जन सामना। इंटरनेट की सही जानकारी होने पर ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है। यह बात पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बुधवार को अलीगढ़ रोड स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में आयोजित साइबर कवच अभियान के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कहे। जिसमें व्यापारी, कालेज स्टाफ, छात्र मौजूद रहे। कहा कि इंश्योरेंस कम्पनी, नौकरी के नाम से कॉल करने पर बिना वेरीफाई किये कोई जानकारी न दें। वाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक व इंस्टाग्राम पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक न करें, क्योंकि कोई भी व्यक्ति आसानी से आपकी जानकारी का दुरुपयोग कर सकता है। उन्होंने कहा कि एप्स डाउनलोड करते समय भी प्राइवेसी संबंधी आप्शन का भली-भांति अवलोकन करके ही अपनी सहमित दें। फर्जी लॉटरी लगने का कॉल करने वाले व टावर लगाने वालों से भी कोई भी जानकारी शेयर न करें। कोई कंपनी कम लागत में अधिक पैसे कमाने का लालच देती है तो सावधान रहें, ऐसी कंपनी फर्जी होती हैं| जो आपका पैसा लेकर कंपनी बंद कर भाग जाते हैं। इस मौके पर सीओ सिटी रुचि सिंह, फादर डॉा. राबर्ट वर्गिस, अशोक बागला, कोतवाली इंस्पेक्टर चतर सिंह राजोरा, प्रभारी साइबर सेल मौजूद रहे। यह अभियान एक सप्ताह तक चलेगा।