कानपुर देहात,जन सामना। दिव्यांगजनों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जनपद कानपुर देहात के पात्र सभी ऐसे दिव्यागंजन जिनके हाथ, पैर कटे हों। उन्हें कृत्रिम हाथ, कृत्रिम पैर, कैलीपर एवं सहायक उपकरण आदि निःशुल्क लगाये जाने हेतु चिन्हांकन, परीक्षण शिविर जनपद के समस्त विकास खण्डों, न0पंचायत, न0पालिकाओं में तिथिवार प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 3ः00 बजे तक कोविड.19 महामारी से बचाव एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ इस उद्देश्य के साथ किया जाना हैै। कोई पात्र दिव्यांगजन उक्त योजना के लाभ से वंचित न रहने पाये।मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी न0पं0/न0पा0 आदि को निर्देशित किया है कि शिविर के आयोजन में उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि शिविर का आयोजन 21 जनवरी को विकास खण्ड अकबरपुर व सरवन खेड़ा में आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार 22 जनवरी को विकास खण्ड डेरापुर, झींझक 23 जनवरी को विकास खण्ड मैथा, रसूलाबाद में 25 जनवरी को विकास खण्ड राजपुर, सन्दलपुर में 27 जनवरी को अमरौधा, मलासा में आयोजित किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने शिविरमें सभी पात्र दिव्यांगजनों को लाये जाने हेतु जनपदीय अधिकारियों द्वारा दायित्वों को निर्वहन किया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा शिविर स्थल पर दिव्यांगजनों को उनके उपकरण संबंधी आवेदन पर संस्तुति दिलाये जाने हेतु चिकित्सक की तैनाती करना सुनिश्चित करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पात्र मानसिक मंदित एवं ऐसे दिव्यांग छात्र जिनके हाथ, पैर न हो, उन्हें शिविर स्थल पर लाये जाने हेतु विशेष शिक्षकों/फील्ड स्टाॅफ को निर्देशित करें। जिला पंचायत राज अधिकारी।जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा शिविर स्थल पर सभी ग्राम पंचायतों के दिव्यांगजनों को पहुँचाये जाने के उद्देश्य से उन्हें सूचित किये जाने एवं प्रचार.प्रसार करवाये जाने हेतु अपने फील्ड स्टाॅफ को निर्देशित करेंगे। खण्ड विकास अधिकारीए अधिशाषी अधिकारी, नगर पंचायत, नगर पालिका द्वारा शिविर स्थल पर खण्ड विकास अधिकारी अपने अधीनस्थ ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मचारियों के माध्यम से आयोेजित होने वाले शिविर के सफल आयोजन हेतु सुदूर ग्रामीण अंचलों में निवासरत दिव्यांगजनों को अधिक से अधिक संख्या में उनकी उपस्थिति शिविर स्थल पर सुनिश्चित करेंगे साथ ही शिविर में बैठने हेतु कुर्सी, मेज एवं पेयजल की सुविधा सुनिश्चित करायेंगे। उक्त आयोजित शिविर में आने वाले दिव्यांगजन अपना दिव्यांगता प्रमाण.पत्र, आय प्रमाण.पत्र उपकरण हेतु ग्राम प्रधान/न0पं0 अध्यक्ष द्वारा निर्गत प्रमाण.पत्र आधार कार्ड, फोटोग्राफ सहित उपस्थित होंगे।
Home » मुख्य समाचार » कानपुर देहात:दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 21 जनवरी में लगेगा शिविर, बटेंगे कृत्रिम अंग