Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोहरे का कहर !बचाते समय पलटी कार,बाल-बाल बचे कार सवार

कोहरे का कहर !बचाते समय पलटी कार,बाल-बाल बचे कार सवार

कैलोरा मार्ग पर हुआ हादसा बाल-बाल बचे कार सवार

हाथरस,जन सामना। सासनी-केलोरा मार्ग परघना कोहरा होने के कारण एक कार सडक के किनारे खाई में पलट गई। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में बैठे लोग बाल-बाल बच गये। लोगों की मदद से कार को सीधा कर कोतवाली क्षेत्र के केलौरा मार्ग गांव भोजगढ़ी के निकट एक कार घने कोहरे के कारण सड़क किनारे पलट गई। शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार हसायन निवासी महेशचन्द अपने परिवार के साथ किसी काम से अलीगढ़ गए हुए था। जो अपना काम समाप्त कर वापिस अपने घर को लौट रहे था। जैसे ही वह अपनी कार लेकर गांव भोजगढ़ी के समीप पहुंचा तो घने कोहरे के कारण उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सडक के किनारे बनी खाई में जा गिरी। जिससे कार पलट गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार पलटने की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंच गये। उधर राहगीरों की भीड जुट गई। लोगों की मदद से कार करे खाई से बाहर निकाला और कार में फंसे लोगों को कार से बाहर निकाला। कार में बैठे लोग बाल-बाल बच गये। जानकारी के अनुसार कार में करीब पांच लोग सवार थे। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।