शिवली/कानपुर देहात। तहसील समाधान दिवस का अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया साथ ही अपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देशित कर शिकायतों को जल्द जांच कराकर निस्तारण करने का आदेश दिया वही तहसील समाधान दिवस पर कुल 55 शिकायतें पहुंची जिनमे 2 को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया वही शेष शिकायतों को जांच कर जल्द निस्तारण कर रिपोर्ट देने को कहा। वही लापरवाही करने वालो अधिकारियों व कर्मियों पर कठोर कार्यवाही करने की बात कही। साथ ही लेखपालों द्वारा वरासतो में लापरवाही बरतने पर चेतावनी दी हैं वही कानूनगो पर कार्यवाही न करने पर फटकार लगाई वही जल्द से जल्द शिकायतों को निस्तारण करने के आदेश दिए है। वही विकास दुबे के बहनोई दिनेश तिवारी के खिलाफ जमीन कब्जा करने का आरोप लगाकर युवक ने समाधान में शिकायत की है।
मैथा तहसील समाधान दिवस पर अपरजिलाधिकारी पंकज वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया। वही तहसील समाधान दिवस पर कुल 55 शिकायतें पहुंची जिनमे 2 को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। वही उपजिलाधिकारी राम शिरोमणि को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द शिकायतो को निस्तारण कराया जाए। वही लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करे। वही कानूनगो रघुनाथ को हीलाहवाली बरतने पर अपर जिला अधिकारी घनश्याम चौरसिया ने फटकार लगाते हुए कानूनगो को एक हफ्ते में निस्तारण कर रिपोर्ट देने को कहा है वही श्याम सुंदर पुत्र स्वर्गीय राम सनेही सुभाष नगर शिवली ने अपर जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देते हुई बताया कि जुलाई 2019 से दाखिल खारिज का आदेश होने के बाद भी कानूनगो व लेखपाल हीलाहवाली कर कब्जा नही दिला रहे है वही पीड़ित तहसील के चककर काट रहा है वही अपर जिलाधिकारी ने कानून गो को फटकार लगाई की एक सप्ताह के अंदर कब्जा दिलाकर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। वही कमलेश पुत्र स्वर्गीय शिवराजबली गांधी नगर ने समाधान दिवस पहुंच अपर जिलाधिकारी से विकास दुबे के बहनोई दिनेश तिवारी पुत्र छोटेलाल व सतेंद्र पाल पुत्र दुर्गा प्रसाद के खिलाफ शिकायत पत्र सौप जमीन कब्जा किये जाने की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है वही पीड़ित ने बताया की 3 बिस्वा जमीन पिता ने बेची थी वही 7 बिस्वा जमीन दोनो लोगो ने कब्जा कर लिया है वही अधिकारी कारवाही करने से पीछे हट रहे है। इस दौरान उपजिलाधिकारी राम शिरोमणि, तहसील दार रामशंकर, न्यायिक तहसील दार पूर्णिमा सिंह, एडीओ पंचायत हरिओम सक्सेना, सचिव प्रमीला अग्निहोत्री, कोतवाल वीर पाल सिंह तोमर, कानूनगो आर के गुप्ता, रघुनाथ सिंगज, लेखपाल आशीष, धर्मेन्द्र तिवारी, राजनारायण, अश्वनी शुक्ला, सत्यम, खण्ड शिक्षा अधिकारी पूनम वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » मैथा तहसील समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सम्पन्न