Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राम मंदिर निर्माण के लिये भक्त दे रहे जमकर दान

राम मंदिर निर्माण के लिये भक्त दे रहे जमकर दान

हाथरस,जन सामना। करोड़ों करोड़ों हिंदुओं की आस्था एवं श्रद्धा व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्म स्थान अयोध्या में भव्य एवं दिव्य अलौकिक राम मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान के तहत गांव-गांव, गली-गली, शहर व कस्बों में भगवान राम के सेवक हिंदू समाज के घरों पर पहुंच कर निधि समर्पण अभियान की जानकारी देते हुए दान प्राप्त कर निधि समर्पण करा रहे हैं और इसी क्रम में दानदाता भी दिल खोलकर भगवान राम के प्रति अपनी आस्था व श्रद्धा भाव के साथ निधि समर्पण कर रहे हैं।  भगवान राम के अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान के तहत भाजपा नेता व गांव नगला इमलिया जलेसर रोड के प्रधान नरेश ठाकुर द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक धर्मेन्द्र को 51 हजार रूपये का चेक देकर भगवान राम के प्रति अपनी निधि समर्पण की गई है। जबकि हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा द्वारा भी आरएसएस के जिला प्रचारक धर्मेन्द्र को 21 हजार रूपये का चेक प्रदान कर भगवान राम के  चरणों में अपना निधि समर्पण कर भव्य मंदिर निर्माण के लिए संकल्प जताया गया है। वहीं प्रमुख व्यापारी एवं कॉलोनाइजर उमेश शर्मा द्वारा भी 51 सौ रुपए की निधि समर्पण कर भगवान राम के दिव्य एवं अलौकिक मंदिर निर्माण के लिए संकल्प व्यक्त किया गया है। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष राजेन्द्रनाथ चतुर्वेदी, जिला कोषाध्यक्ष मदन गोपाल वार्ष्णेय, जिला मंत्री कैलाश कूलवाल, जिला समरसता प्रमुख महेश वर्मा भी मौजूद थे। अयोध्या में भगवान राम के दिव्य एवं अलौकिक मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान के तहत गांवों में भी ग्रामीण क्षेत्र के राम भक्तों द्वारा जमकर भगवान राम के काम के लिए निधि समर्पण किया जा रहा है और इसी क्रम में भाजपा मीतई मंडल के कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता व चिकित्सक डॉ. ललितेश शर्मा द्वारा गांव पापरी में भी अभियान चलाते हुए निधि समर्पण की लोगों को जानकारी देकर निधि समर्पण कराया गया है और ग्रामीणों द्वारा दिल खोलकर भगवान राम के काम के लिए निधि समर्पण किया जा रहा है।