हाथरस,जन सामना। शहर के मोहनगंज स्थित सरस्वती हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर पर सर्वोदय हेल्थ केयर फरीदाबाद के तत्वावधान में 22 जनवरी को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक निशुल्क ब्रेन एवं रीड की हड्डी संबंधित चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें फरीदाबाद के वरिष्ठ ब्रेन एंड स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ. कमल वर्मा निशुल्क चिकित्सा परामर्श देंगे। सरस्वती हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. एम. सी. गुप्ता ने बताया कि जो मरीज सिरदर्द, मिर्गी, बेहोशी, कंपन, याददाश्त, कमजोर होना, चक्कर,कमर दर्द, अचानक हाथ पैर का काम न करना, गर्दन दर्द, मांसपेशियों, नसों की परेशानी से पीड़ित हैं वह इस कैंप में आकर परामर्श ले सकते हैं। उक्त जानकारी देते हुए बताया कि हॉस्पिटल के पैथोलॉजी के प्रभारी डा. मुकेश चन्द्रा ने बताया कि उक्त निशुल्क शिविर का लाभ लेने के लिए मात्र 50 रूपये पंजीकरण शुल्क रखा गया है। जो हॉस्पिटल के हड्डी रोग विभाग में 22 जनवरी को दोपहर 1 बजे तक पंजीकरण होंगे। शिविर के मरीजों की अन्य जांचें भी 50 प्रतिशत की छूट पर की जाएगी। शिविर से संबंधित जानकारी हेतु मो. 8126880684, 6396528933 पर सम्पर्क किया जा सकता है। डा. चन्द्रा ने यह भी बताया कि सर्वोदय हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर फरीदाबाद के वरिष्ठ ब्रेन एंड स्पाइन रोग विशेषज्ञ डा. कमल वर्मा बैनीगंज स्थित सरस्वती हॉस्पिटल में महीने के दूसरे व चौथे शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक मरीजों को अपनी चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करेंगे।