Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सपा सिख मोर्चा ने किसानों को खिलाया लंगर

सपा सिख मोर्चा ने किसानों को खिलाया लंगर

कानपुर,जन सामना। अक्षय नवनिर्माण किसान संगठन उड़ीसा से दिल्ली किसानों के समर्थन में जा रहे। किसानों को समाजवादी पार्टी सिख मोर्चा के अध्यक्ष कवलजीत सिंह मानूं की अध्यक्षता में 400 किसानों को लंगर छकाया गया। उड़ीसा किसान संगठन के अध्यक्ष जाहिर खान के नेतृत्व में 6 बस जो उड़ीसा से दिल्ली जा रही, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर किसान तीन काले कानून के विरोध में ट्रैक्टर रैली भाग लेने जा रहे हैं। रात्रि विश्राम आचार्य रघुवीर इंटर कॉलेज रूमा मे किया! कवलजीत सिह मानू ने बताया कि समाजवादी पार्टी किसानों के समर्थन में खड़ी है। जब तक किसानों को उनका हक नहीं मिल जाता किसान आंदोलन में किसानों के साथ हैं!