हाथरस,जन सामना। हाथरस सब्जी आढ़ती समिति द्वारा आज मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपकर सब्जी मंडी क्षेत्र में मानवीय सुविधाओं को बहाल कराने एवं सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। हाथरस सब्जी आढ़ती समिति के अध्यक्ष पूरन पहलवान, उपाध्यक्ष मनोज उपाध्याय, महामंत्री रामेश्वर दयाल एवं कोषाध्यक्ष मुन्ना लाल शर्मा द्वारा मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपकर कहा गया है कि मंडी समिति परिसर में मानवीय सुविधाओं को बहाल कराया जाए। जिसमें मंडी में बिजली के खंभों पर लगी एलईडी लाइट कई महीनों से खराब होने के कारण रात्रि में घनघोर अंधेरा छा जाता है और सर्दी का मौसम होने के कारण कोहरा भी हो जाता है। जिससे अनहोनी व दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। सब्जी मंडी परिसर में सब्जी का क्रय-विक्रय होता है जिससे भीड़ भाड़ हो जाती है और नियमित रूप से साफ सफाई नहीं हो पाती है, जिससे संक्रामक रोगों के फैलने का भय व्याप्त है तथा मंडी समिति में मानवीय जन सुविधाओं को देखते हुए सब्जी मंडी में सुलभ शौचालय बनवाया जाए, जिससे मंडी आने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। मंडी समिति के आढ़तियों द्वारा मंडी सचिव से सुविधाओं को बहाल कराए जाने की मांग की गई है।