Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सासनी में एडीएचआर ने लगाया रक्तदान एवं नेत्र जांच शिविर

सासनी में एडीएचआर ने लगाया रक्तदान एवं नेत्र जांच शिविर

दो दर्जन यूनिट से अधिक हुआ रक्तदान तीस से अधिक लोगों के नेत्रों को हुआ परीक्षण
सासनी/हाथरस,जन सामना। रक्तदान कर हम किसी की जान बचा सकते है। तो हमें अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान से हमें कई फायदे है। एक ओर हम रक्तदान कर दूसरे की जान बचाने में अपना सहयोग कर रहे हैं वहीं अपने शरीर में पैदा होने वाली तमाम बीमारियों को भी घर बनाने से रोक रहे है। रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती। रक्तदान करने के बाद शरीर में मौजूद हमारी कोशिकायें रक्त की पूर्ति कर देती है। यह विचार एडीएचआर के बैनरतले गुरु गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में  रामलीला मैदान सासनी पर रक्तदान शिविर व नेत्र जांच शिविर का आयोजन के दौरान अध्यक्ष वकील वाष्र्णेय व संयोजक दीपक शर्मा ने सयुंक्त रूप से प्रकट किए। उन्होंने बताया कि हर 2 सेकेंड में भारत में किसी ना किसी को रक्त की आवश्यकता होती है। और ब्लड को किसी भी प्रकार उत्पन्न नहीं किया जा सकता है। इसलिए मनुष्य ही एक ऐसा स्रोत है। जो रक्तदान कर किसी और की जिंदगी बचा सकता है। देश में हर साल 4 करोड 250बब यूनिट की जरूरत है। और 5 करोड़ यूनिटी ही मुहैया हो पाता है। जिससे हर व्यक्ति को साल में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। शिविर में 25 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। और वही नेत्र जांच शिविर में 30 से अधिक लोगों ने अपनी जांच कराई। इस अवसर पर सचिव धु्रव शर्मा, कोषाध्यक्ष उमेश, दीपक वाष्र्णेय, लव वाष्र्णेय, प्रशांत शर्मा, अर्चित गौतम, गौरव वर्मा, नितिन शर्मा, दीपक शर्मा, प्रवीन कुमार, पं. प्रकाश चंद्र शर्मा, कस्बा इंचार्ज एसआई शांतिशरण यादव, आदि पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
————————————