Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जलालपुर में हटाया गया अतिक्रमण

जलालपुर में हटाया गया अतिक्रमण

उच्च न्यायालय के आदेश के बाद मिली राहत अफसरों ने हटवाया अतिक्रमण
सासनी/हाथरस, जन सामना। करीब दो वर्ष पूर्व गांव जलालपुर के विजयसिंह पुत्र सुरेनद्र पाल सिंह द्वारा की गांव के ही रघुवीर सिंह सहित करीब पांच लोगों ग्राम समाज की जगह पर अतिक्रमण करने की शिकायत करने पर अफसरों ने मामला संज्ञान में लेते हुए उच्चन्यायाला इलाहाबाद के आदेशानुसार अतिक्रमण हटवाकर जगह को कब्जामुक्त कराया। गांव जलालपुर निवासी विजय सिंह पुत्र सुरेनद्रपाल सिंह ने वर्ष 2017 में डीएम से शिकायत की थी, कि गांव जलालपुर में रघुवीर सिंह, रघुराज सिंह, जसवंत सिंह सुभाष संतोष पुत्रगण नबाव सिंह ने चकमार्ग संख्या 691,695, और 694 पर अवैध कब्जा कर दुकानों का पक्का निर्माण करा दिया है। यह अवैध निर्माण ग्राम सकाज की भूमि पर होने के बाद तहसीलदार न्यायालय में आए मगर कोई जबाव दाखिल नहीं हुआ। यह कब्जा हटाने के आदेश दिया गया मगर अतिक्रमण जस का तस बना रहा। तब विजय सिंह ने उच्चन्यायालय की शरण ली। उच्चन्यायालय द्वारा पूरी तहर जांच के बाद ग्राम समाज की जगह पर अतिक्रमण पाया। तब उच्चन्यायालय ने अफसरों को ग्राम समाज की जगह को अतिक्रमण कब्जामुक्त कराने के आदेश दिए। जिसे लेकर पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे और जेसीबी से अतिक्रमण हटवाकर जमीन को कब्जामुक्त कराया। कब्जामुक्त कराने गई टीम में तहसीलदार  निधि भारद्वाज, लेखपाल जनरल सिंह, एसएचओ गौरव सक्सेना, एसएर्सआ कृतपाल सिंह, कांस्टेबिल गौरवपुरी, आदि मौजूद थे।