Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चोरी के माल सहित तीन लोग गिरफ्तार

चोरी के माल सहित तीन लोग गिरफ्तार

फिरोजाबाद,जन सामना।  लाइनपार पुलिस ने विगत रात तीन चोरो को चोरी के वाइस इंजन के डिब्बों सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि उक्त माल लक्ष्मी ऑटो पार्ट्स से चुराये गए थे। जिसकी तहरीर दुकान सुवामी ने थाने में दी थी।  चोरी की घटना का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी जे.एन अस्थाना ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर विगत रात्रि चेकिग के दौरान तीन लोगों को सदिग्ध हालत में गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से वाइस इंजन ऑयल के डिब्बे जिनका बजन 900 एमएल बताया गया है। पकडे गये अभियुक्तों में रसूलपुर के आशाबाद निवासी अजय पुत्र रामनरेश थाना दक्षिण के नगला मोती निवासी रामजी लाल पुत्र लाखनसिंह मूल निवासी शंकरपुर किशनी मैनपुरीं वही दक्षिण के नगला भाऊ निवासी अमरचंद्र उर्फ कल्लू पुत्र कोमल सिंह निवासी राहिन थाना चैबिया जनपद इटावा बताए गए है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुनील कुमार, अवनीश कुमार, मानवेंन्द्र आदि लोग रहे।