Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने ली जिला पर्यावरण समिति की बैठक

जिलाधिकारी ने ली जिला पर्यावरण समिति की बैठक

फिरोजाबाद,जन सामना। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिला पर्यावरण समिति के सचिव प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि जनपद के वायु गुणवत्ता के सुधार हेतु माइक्रोप्लान तैयार किया जा रहा है, जिससे जनपद की वायु की गुणवत्ता को सुधारा जा सकेगा। सिंचाई, पूर्ति, लो0नि0, ट्रैफिक पुलिस, नगरीय निकाय, आदि के माध्यम से वायु गुणवत्ता को प्रभावित करने वाले कारकों का निदान किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी प्रकार के प्रदूषणोें को रोकने के सम्बन्ध में दिए गए दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। सभी नगरीय निकाय सुनिश्चित करें कि साॅलिड वैस्ड मैनेजमेंट की व्यवस्था मानकों के अनुसार की जाए, पाॅलिथीन का प्रयोग हर हाल में रोका जाए, प्लास्टिक वैस्ट को साॅलिड वैस्ट से अलग कर निस्तारण किया जाए। नगरीय निकाय एक्शन प्लान तैयार कर डम्पिंग ग्राउण्ड की जगह चिन्हित कर कूडे़ का निस्तारण करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी एका एवं टूण्डला द्वारा सामुदायिक शौचालयों को अभी तक चालू न कराए जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि एनजीओ के माध्यम से उनका संचालन शुरू कराकर तथा डोर टू डोर कूडा कलेक्शन के माध्यम से यूजर्स चार्ज लिया जाए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बायो मेडिकल वेस्ट का नियमानुसार निस्तारण कराना सुनिश्चित करें तथा मौके पर जाकर अवश्य चेक करें कि जिन हाॅस्पीटल संचालकों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किए गए है वह नियमानुसार बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण कर रहे है। उन्होने कहा कि शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी मनोज कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि कल-कारखानों से निकलने वाले रसायन युक्त पानी को बिना शोधित किए नदियों में प्रवाहित न किया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, नगर आयुक्त विजय कुमार, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी मनोज कुमार चौरसिया सभी अधिशाषी अधिकारी आदि उपस्थित रहें।