Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस की लापरवाही से नाबालिग ने की आत्महत्या

पुलिस की लापरवाही से नाबालिग ने की आत्महत्या

इटावा। उत्तर प्रदेश में छेड़छाड़ से क्षुब्ध होकर लड़कियों के खुदखुशी करने के मामलों से भी सबक न ले सकी इटावा पुलिस की लापरवाही ने आज फिर एक 17 वर्षीय नाबालिग बालिका को खुदखुशी करने पर मजबूर कर दिया, छेड़खानी के बाद पुलिस की शरण लेने पहुंची पीड़ित की पुलिस द्वारा एफआईआर न लिखे जाने के बाद नाबालिग ने हतास होकर ट्रेन से कटकर खुदखुशी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
इटावा जनपद के बलरई थाना क्षेत्र के मनचले द्वारा 17 वर्षीय नाबालिग से छेड़छाड़ किये जाने के बाद जब पीड़ित परिजन थाने एफआईआर लिखवाने पहुंचे तो पुलिस ने दबंगों के रसूक के चलते पीड़ित की एफआईआर नही लिखी अलबत्ता उसे बदनामी का पाठ पढ़ाकर वापस घर भेज दिया, कार्यवाही न होने से हतास होकर आज पीड़ित ने रेलवे ट्रेक पर पहुंचकर ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी, पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर गालीगलौज करने व विपक्षियों से मिली भगत के आरोप लगाए हैं।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि थाना बलरई क्षेत्र अंतर्गत छेड़खानी से छुब्ध युवती द्वारा की गई आत्महत्या के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा अपर्णा गौतम (अतिरिक्त प्रभार) ने बताया कि 20 तारीख को मृतक युवती के परिजनों द्वारा थाने में छेड़छाड़ से सम्बंधित तहरीर दी गई थी जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी के घर दबिश दी गई थी लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया था। एसएसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि दोनों पक्षो के बीच समझौता होने की बात सामने आई थी। उक्त समझौता नामा में लड़की पक्ष और लड़का पक्ष के परिजनों के हस्ताक्षर थे साथ ही गाँव के लोगो के भी हस्ताक्षर थे। उन्होंने बताया कि आज पीड़ित लड़की द्वारा आत्महत्या कर ली गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष की तरफ से थाना पुलिस द्वारा आरोपी पर कार्यवाही न करने की शिकायत की गई है जिसकी जांच एसपी सिटी को सौप दी गई है जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि उनके द्वारा पीड़ित परिजनों को आश्वस्त किया गया है कि मामले के दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।