कानपुर देहात। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों की जानकारी देते हुए व जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के निर्देशों के तहत उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज वर्मा ने बताया कि दिनांक 25 जनवरी 2021 को 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाना है। इस प्रयोजन हेतु जिला स्तर/तहसील स्तर पर 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय व तहसील अकबरपुर के अन्तर्गत कार्यक्रम ईको पार्क कम्युनिटी हाल में आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद, पुखरायां कानपुर देहात के मीटिंग हाल में, सिकन्दा तहसील के अन्तर्गत तहसील परिसर सिकन्दरा में, रसूलाबाद तहसील के अन्तर्गत आरपीएस इण्टर कालेज रसूलाबाद, डेरापुर तहसील के अन्तर्गत तहसील सभागार डेरापुर में, मैथा तहसील के अन्तर्गत तहसील परिसर मैथा में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्रो पर भी जनपद के समस्त मतदान केन्द्रों पर संबंधित बीएलओ, अध्यापक, आंगनबाडी कार्यकत्री, लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिरी, ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा दिनांक 25 जनवरी को 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय, तहसील स्तर तथा प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर दिनांक 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस अवसर पर सम्बन्धित अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराया जायेगा और मतदाताओं को मतदाता शपथ भी दिलायी जायेगी।