Tuesday, April 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बरनवाल सेवा समिति ने वाटर कूलर दान दिया

बरनवाल सेवा समिति ने वाटर कूलर दान दिया

2017.04.23 01 ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। शहीद वॉल पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति पंकज मित्तल ने आम जन के लिए शीतल जल उपलब्ध हो इसकी शुरुआत की। शहीदों के संरक्षण में एक और नेक काम आज समारोह पूर्वक शुरू हुआ। बरनवाल सेवा समिति ने वाटर कूलर दान दिया है। सिविल लाइन बस अड्डे के सामने होने की वजह से इसकी उपयोगिता बढ़ गई है। यहां पर पीने के पानी की सार्वजनिक रूप से कोई व्यवस्था नहीं थी। इसका जिक्र न्यायमूर्ति पंकज मित्तल ने किया और कहा कि वैसे तो यह सरकार की जिम्मेदारी है कि पानी को बिना टैक्स और सरचार्ज के सभी लोगों को मुहैया कराए लेकिन यहां पर यह कार्य जनसहभागिता से हो रहा है। यह प्रशंसनीय है। डॉक्टर संजय बरनवाल, मोहन बरनवाल, मुकेश बरनवाल व अन्य सभी जिन्होंने पूरे मनोयोग से इस कार्य को पूर्ण कराया। अब यहां दिन-रात पानी की व्यवस्था रहेगी।  इलाहाबाद हाई कोर्ट के माननीय न्यायमूर्ति पंकज मित्तल साहब आज पहुंचे शहीद वाल। इलाहाबाद के शहीदों के बारे में जानकारी कर कहा कि यह अद्भुत और प्रशंसनीय कार्य है इसी तरह अन्य स्थानों पर भी शहीदों के बारे में क्रांतिकारियों के बारे में लोगों को प्रयास करना चाहिए तभी हमारी आगे आने वाली पीढ़ी जान पायेगी की आजादी के लिए कितना संघर्ष करना पड़ा। शहीद वाल की परिकल्पना को भूर- भूर सराहा।