कानपुर नगर। अपर जिला मजिस्ट्रेट (ना0आ0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी बसन्त अग्रवाल ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम जनपद के अन्तर्गत पड़ने वाली समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों, प्रत्येक मतदेय स्थलों, कालेजों/स्कूलों आदि में मनाया जायेगा। उक्त आयोजित कार्यक्रमों में नये मतदाताओं का नामांकन, मतदाता पहचान पत्र का वितरण कराते हुए उन्हें बैच लगाकर सम्मानित किया जायेगा। उक्त अवसर पर समस्त कालेजों/विद्यालयों एवं कार्यालयों में मतदाताओं को शपथ दिलायी जायेगी।
उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सुपरवाइजरों, बूथ लेबिल अधिकारियों एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी थीम सभी मतदाता बनेंः सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक के सम्बन्ध में जनपद के डिग्री कालेज एवं इण्टर कालेजों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम/द्वितीय/तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस दिनॉक 25 जनवरी 2021 पर नये मतदाताओं हेतु ई-ईपिक की सुविधा का शुभारम्भ किया जा रहा है। दिनांक 25 जनवरी 2021 से 31 जनवरी 2021 तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के दौरान यूनिक मोबाइल (यूनिक मोबाइल नम्बर का अर्थ केवल एक एप्लिकेशन हेतु दिया गया मोबाइल नम्बर है) के साथ नए पंजीकृत मतदाताओं को EPIC download की सुविधा उपलब्ध होगी। उक्त के अतिरिक्त 01 फरवरी 2021 से सभी मतदाताओं द्वारा ई-ईपिक डाउनलोड किए जा सकेंगे, जिनका मोबाइल नम्बर ई-रोल में है, अन्यथा ई-केवाईसी के पश्चात् सम्बन्धित मतदाता ई-ईपिक डाउनलोड कर सकता है।