प्रयागराज। मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में 24-26 जनवरी, 2021 तक उत्तर प्रदेश दिवस को गौरवपूर्ण एवं सकुशल ढंग से मनाने के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 24-26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जायेगा, जिसकी थीम ‘‘आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश-महिला-युवा-किसान सबका विकास सबका सम्मान’’ है। उ0प्र0 दिवस के अवसर पर लखनऊ एवं नोएडा में मुख्य आयोजन किया जा रहा है तथा जिला स्तर पर भी इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराया जायेगा, जिसका मुख्य कार्यक्रम 24 जनवरी, 2021 को उत्तर मध्य सांस्कृतिक केन्द्र में पूर्वान्ह 10ः30 बजे से प्रारम्भ होगा। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को लाभार्थीपरक योजनाओं का स्टाल लगवाने के लिए निर्देशित किया, जिससे कि आम जनता केन्द्र सरकार एवं उ0प्र0 सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके तथा उससे लाभान्वित हो सके। मुख्य विकास अधिकारी ने ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी विभाग अपने-अपने योजनाओं का प्रदर्शनी लगायेंगे तथा उसका प्रचार-प्रसार करेगें तथा स्वयं उपस्थित भी रहेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम स्थल उत्तर मध्य सांस्कृतिक केन्द्र का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है साथ ही साथ कार्यक्रम स्थल पर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए भी निर्देशित किया है। इस अवसर पर सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » उ0 प्र0 दिवस को गौरवपूर्ण एवं सकुशल ढंग से मनाये जाने की तैयारियों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न