दुकानदारों ने स्वयं हटाने शुरू किये टिन शेड व अतिक्रमण
हाथरस,,जन सामना। शहर को भारी ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के क्रम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया रविवार से शुरू की जाएगी। लेकिन प्रशासन द्वारा दी गई हिदायत के चलते दुकानदारों द्वारा ही स्वयं अपने आप अपनी-अपनी दुकानों के आगे से अतिक्रमण को हटाने व पक्के निर्माणों को तोड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया है। शहर में जाम की समस्या बहुत रहती है, जिसकी वजह से आम राहगीर घंटों जाम में फंसे रहते हैं तथा शहर के ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने व अतिक्रमण को हटाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान के प्रथम चरण को क्रियाशील करने के क्रम में तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन की टीम द्वारा बागला इंटर कॉलेज रोड पर सभी अवैध कब्जों को चिन्हांकित कर लाल निशान लगाते हुए सभी अवैध कब्जा धारियों को अवैध कब्जा हटाने हेतु नोटिस निर्गत किए गए थे। रविवार से कब्जों को बलपूर्वक हटाने का चरणबद्ध अभियान शुरू किया जाएगा। मौके पर तहसील एवं नगर पालिका की टीम व पुलिस फोर्स मौजूद रहेगी। बागला कालेज रोड के दुकानदारों द्वारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से अतिक्रमण अभियान को रोकने हेतु गुहार भी लगाई गई। लेकिन उनके द्वारा स्पष्ट मना कर देने के बाद दुकानदारों द्वारा अपने आप स्वयं ही टिन शेड, पक्के निर्माणों सहित अन्य अतिक्रमणों को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।