Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मंदिर निर्माण के लिये सौंपे 51 व 31 हजार के चेक

मंदिर निर्माण के लिये सौंपे 51 व 31 हजार के चेक

हाथरस,जन सामना। अयोध्या में भगवान राम के भव्य एवँ अलौकिक मन्दिर हेतु चल रहे निधि समर्पण अभियान जोरशोर से चल रहा है। रामभक्त मन्दिर के लिये दिल खोल कर समर्पण कर रहे हैं। हिन्दू समाज के सभी परिवारों से मंदिर के लिये समर्पण राशि अभियान में लगे  रामदूतों को दी जा रही है। वसुंधरा निवासी ट्रांसपोर्टर प्रमोद कुमार ने 51 हजार रूपये का समर्पण चेक जिला संघचालक डॉ. यू. एस. गौड एवँ धर्मजागरण समन्वय के जिला संयोजक अनिल शर्मा को सौंपा। मैलोडी आइस्क्रीम एन्ड ब्रेकरी के मलिक समाजसेवी मोहन शर्मा ने 51 हजार रूपये का समर्पण चेक जिला प्रचारक धर्मेन्द्र एवँ जिला सह प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर को सौंपा।
सादाबाद के नौपुरा निवासी सुरेश ने 31 हजार रूपये का समर्पण चैक विभाग प्रचारक जितेंद्र एवँ विभाग कार्यवाह अजय कुलश्रेष्ठ को सौपा। सिकन्द्राराऊ, सासनी, सादाबाद, मुरसान, हसायन सहित अन्य कस्बों एवँ ग्रमीण क्षेत्रों में किसानों एवँ व्यापारियों ने 11 हजार व 21 हजार के चैक अभियान में लगे हुये दायित्ववान कार्यकर्ताओं को सौंपे। वहीँ नगर एवँ ग्रामीण क्षेत्रों में निकल रही टोलियों ने भी 100 रूपये से लेकर 1000 रूपये का समर्पण स्थानीय निवासियों से लिया। नगर में सभी बस्तियों में निधि संकलन को टोलियां निकल रही हैं और घर घर जाकर परिवारों से मिल रही हैं। विष्णुपुरी, खंदारीगढ़ी, विनोद विहार, लेवर कॉलोनी, बागला मार्ग, पत्थर बाजार, नवल नगर, नवीपुर, विजय नगर, नाई का नगला, भूरपीर, जलेसर रोड, गिजरौली आदि जगहों पर निधि संकलन कार्य हुआ। निधि संकलन कार्य में सह नगर कार्यवाह भानु, दीपक पवार, लक्ष्मी कांत दीक्षित, बस्ती प्रमुख अदित्य गौतम, बस्ती प्रमुख सुनील वर्मा, बस्ती प्रमुख गिरीश रावत, प्रधानाचार्य प्रमोद, हजारीलाल, सुरेशचंद्र शर्मा, रवि वार्ष्णेय, सोहन सिंह, गेंदालाल आर्य, पी डी गौतम, नवनीत गौतम आदि मौजूद रहे।