Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महापौर ने गंदे पानी की समस्या का कराया समाधान

महापौर ने गंदे पानी की समस्या का कराया समाधान

फिरोजाबाद,जन सामना। मोहल्ला हिमायुपूर में गंदे पानी की समस्या को लेकर महापौर नूतन राठौर ने शनिवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने मोहल्ला हिमायुपूर की चोब सिंह वाली गली में गंदे पानी की समस्या को दुरुस्त कराते हुए अपने समक्ष स्थानीय निवासियों के आवासों में पेयजल के नए कनैक्शन कराते हुए शुद्ध पेयजल की आपूर्ति प्रारम्भ कराई है। निरीक्षण के दौरान अशोक राठौर (क्षेत्रीय पार्षद), सतीश राठौर (पार्षद), रामबाबू राजपूत (महाप्रबन्धक-जल), अमन मिश्रा, रजत राठौर आदि मौजूद रहे।