Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर- सांसद

उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर- सांसद

प्रयागराज,जन सामना। उत्तर प्रदेश दिवस पर लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के कार्यक्रम का एनसीजेडसीसी के सभागार में सजीव प्रसारण किया गया। सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल ने रविवार को उत्तर मध्य सांस्कृतिक केन्द्र में आयोजित उत्तर सिविल लाइंस, राजकीय बालिका इण्टर कालेज कटरा, सेंट एंन्थोनी गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण के बारे में नुक्कड़ नाटक एवं गीत के माध्यम से प्रस्तुतीकरण कर उपस्थित लोगो का मन मोह लिया। इसी क्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में रजिस्टर्ड सरस्वती लोकगीत पार्टी के द्वारा सरस्वती वंदना एवं विकास गीत के माध्यम से लोगो को आकर्षित किया। अंत में परियोजना निदेशक के0के0 सिंह ने सांसद एवं कार्यक्रम में आये हुए लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन एडीआईओएस प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी ए0के0 मौर्या सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगणों के अलावा काफी संख्या में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थीगण के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।