प्रयागराज,जन सामना। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर मा0 सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल ने एनसीसीजेडसीसी में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थिंयों को प्रमाण पत्र, चेक एवं उपकरण का वितरण किया। लाभान्वित होने वालों में युवा कल्याण विभाग के 05 लाभार्थी, एनआरएलएम के 10 जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास के 04 मत्स्य विभाग के 02 बेसिक शिक्षा विभाग के 10 छात्र.छात्रायें डूडा के 04 एवं दीन दयाल अत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के 02 समूहों, खेल विभाग के 03 पंचायतीराज के 04 दिव्यांगजनों के 11 सेवायोजन के 05 कृषि विभाग केे 05 सहित अन्य विभागों के लाभार्थिंयों को लाभान्वित कराया गया।सांसद द्वारा दिव्यांगजन विभाग की तरफ से दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, बैसाखी, ईयर मशीन सहित अन्य उपकरण प्रदान किये