Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रीय बालिका दिवस पर 20 नवजात बेटियों को विभिन्न सामग्री की किटो का वितरण

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर 20 नवजात बेटियों को विभिन्न सामग्री की किटो का वितरण

कानपुर,जनसामना। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर डफरिन चिकित्सालय में 20 नवजात बेटियों को विभिन्न सामग्री की किटो का वितरण उनकी माताओं को कर लाभान्वित किया। इस अवसर पर उन्होंने नवजात बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए जोर देते हुए कहा कि यह बालिकाये आगे पढ लिख कर अपने परिवार व अपना नाम रोशन करेंगी। उन्होंने डफरिन चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए जच्चा.बच्चा बार्ड में गन्दगी पाये जाने पर रोष प्रकट करते हुए बार्ड में विशेष रुप से सफाई व्यवस्था रखे जाने के निर्देश दिये।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज दूसरे दिन विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कलेक्टेªट सभागार में किया गया। विशिष्ट अतिथि पूनम कपूर, रंजना शुक्ला, कुमुद श्रीवास्तव द्वारा सदस्या उ0प्र0 राज्य महिला आयोग, लखनऊ द्वारा बालिकाओं एवं अतिथियों को सम्बोधित करते हुए बालिका शिक्षा बालिकाओं के अधिकार एवं उनके शोषण।अत्याचार के निदान हेतु सरकार द्वारा बनाये गये विभिन्न कानून एवं नियमों की जानकारी प्रदान की गयी। श्रम प्रर्वतन अधिकारी द्वारा श्रमिक महिलाओं के उत्थान एवं सशक्तिकरण हेतु चलायी जा रही, विभिन्न योजनाएं के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कन्या सुमंगला योजना एवं बेटियों की शिक्षा एवं सहभागिता पर प्रकाश डाला गया। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की तरफ से महिलाओं के उत्थान एवं सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे, विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी दी। पुलिस विभाग द्वारा महिला थाना प्रभारी एवं पिंक चौकी प्रभारी द्वारा बालिकाओं की संरक्षणा एवं उनके अधिकारों के बारे में विधिक जानकारी दी गयी तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी, कानपुर नगर द्वारा महिलाओं के उत्थान एवं सशक्तिकरण हेतु महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रुति शुक्ला, उपनिदेशक, महिला कल्याण, कानपुर मण्डल, कानपुर द्वारा की गयी तथा कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं महिलाये तथा बालिकाये उपस्थित रही।