Friday, June 14, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » औरैया जिले की पुलिसिया कार्यवाही दबंगों के आगे ध्वस्त

औरैया जिले की पुलिसिया कार्यवाही दबंगों के आगे ध्वस्त

संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होने के बावजूद दबंग आरोपी घूम रहे खूलेआम
कानपुर नगर। मामला औरैया जिले के थाना दिबियापुर क्षेत्र का है। जहाँ दबंगो ने बीती 16 जनवरी को रंजिशन एक युवक पर लाठी डंडों और तो और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया। उसको मरनाशन्न करते हुए। दबंगो ने उसकी सोने की चैन, अंगूठी के साथ साथ जेब मे रखे 4500 रुपये की रकम तक लूट कर ली। आस पास मौजूद लोगों ने बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन दबंगों ने उन लोगो को गालियों से नवाजने के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने पीड़ित पंकज गुप्ता को इलाज के लिये दिबियापुर अस्पताल में भर्ती करवाया। जब पीड़ित पंकज ने आरोपियों के खिलाफ थाना दिबियापुर में लिखित शिकायत की गई, पहले तो थाना प्रभारी ने मुकदमा पंजीकृत करने में आनाकानी की फिर पीड़ित पंकज ने आलाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई तब जा कर दिबियापुर थाना प्रभारी ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत तो हो गया। लेकिन अभी तक थाना प्रभारी ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक नही की आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आहत होकर पीड़ित पंकज व उसके परिजनों ने आईजी रेंज कानपुर मोहित अग्रवाल से न्याय की गुहार लगाई।