सैफई /इटावा, राहुल तिवारी। जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अखिलेश यादव ने फहराया झंडा पूर्व मुख्यमंत्री के साथ प्रो रामगोपाल यादब, धर्मेंद्र यादव, तेज़ प्रताप यादव व कार्तिक यादव के साथ मंच साझा कर गाया राष्ट्रीय गांन वही अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साध कर खोला मोर्चा व वही बीजेपी की खूब खिंचाई,वही आज सैफई में आंदोलन में शामिल होने या रहे किसान व कार्यकर्ताओं को रोकने पर प्रसाशन ने की बड़ी कोशिश। अखिलेश यादव ने कहा की जो किसान आंदोलन कर हम उनके साथ है बेशविक महामारी में जनता को नाक मुह बंद किया लेकिंन बीजेपी की आंख ओर कान बन्द किये बैठे है। अगर आंदोलन करने वाले किसान खलिस्तानी हैं, तो ये लोग उनके क्यो खा रहे आना, सरकार इस आज के हमारे आंदोलन को रोकने के लिए बीजेपी ने काफी कोशिश की लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही बीजेपी धर्म और जाति में नफरत फैलाती है ये सरकार। उत्तर प्रदेश कही निवेश नही किया सरकार ने हम लोग पीछे है और मुखयमंती कहते हैं कि हमने नोकरी दी है। जो भी काम आज दिखाई दे रहा है। वो सब समाजवादी ने किया है मुख्यमंत्री का इटावा एटा मैंनपुरी बहुत नफरत है, उनका हम लोगो के ऊपर अलग प्रेम है, जैसी योगी कार्यवाही करते है, हमे नही लगता कि वो योगी है, समाजवादी पार्टी ने लाइन सफारी बनाई और ये लोग में शेरो को ले जाने की चला रही तैयारी बस ये नाम बदलने का कर रहे काम वही सरकार के ऊपर ईमानदारी पर भी उठाए सवाल हमारे देश की पहिचान को ये बीजेपी खतम करना चाहती है। ये धर्म और जातियों में नफरत फैलाते है सरकार झूट बोल कर राजनीति कर रही है ये लोग जनता को डराते है।बीजेपी वालो से शौचालय बनवाये है, अगर जांच होगी तो प्रधान फंसेगा अछि चाल चली है बीजेपी वालो से ये कभी भी धोका दे सकते है। 2017 के चुनाव में बीजेपी ने मोबाइल से झूठ फैलाकर हमें हराया क्यो की हमारे लोग में उस समय मोबाइल से जगरूकता नही थी। आज के दिन जब लोकतंत्र पर खतरा है चीजो का बिगाड़ा जा रहा है वही किसानों की पहिचान को खत्म किया जा रहा है बीजेपी से आप सब सावधान हो जाइए। सपेरों को भारत की पहिचाना जाता है भारत देश सपेरों के देश से भी पहिचाना जाता था। लेकिन उनके पास किसी तरह की सुविधाएं नही दी, लेकिन मेरी सरकाए आने के बाद सपेरों गया गांव बसेगा व हर सुविधाएं दी जाएगी। हम अब नई नीति से काम करेगे। जिसमे अब पार्टी ने नया नारा बनाया है नई हवा है, नई सपा है बड़ो का हाथ है युवाओ का साथ लेकर समाजवादी पार्टी आगे बढ़ेगी आने वाले समय मे अगर हमारी सरकार बनेगी। बीजेपी पार्टी के लिए भी ली चुटकी ये जब ये सरकार फसती नजर आती है तो कभी धंटा बजाती है, कभी दिए जलाती है, जब ज्यादा खतरा पैदा होने लगे तो धर्म और जाति पर नफरत फैलाने का काम करते है
Home » मुख्य समाचार » अखिलेश ने बीजेपी पर निकाली भड़ास, किसानों के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैया अपना रही है सरकार