Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित हुई परेड

गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित हुई परेड

कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीतों पर दी शानदार सांस्कृति प्रस्तुतियां
फिरोजाबाद। पुलिस लाइन में 72 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने एसएपी अजय कुमार पांड के साथ ध्वजारोहरण कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, एसएसपी अजय कुमार पांडे ने रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद एसएसपी के साथ मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष एवं समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण गणतंत्र दिवस के रूप में शपथ दिलायी गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी चंद्र विजय एवं वरिष्ठ पुलिस द्वारा पुलिस में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नटराज डांस अकेडमी, सुदिती ग्लोबल एकेडमी, किडस काॅर्नर हैप्पी सी0सै0 स्कूल, मनीष राॅक डांस एकेडमी की कलाकारों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत गीतों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। क्षेत्राधिकारी लायंस हीरालाल कनौजिया द्वारा योग शक्ति का भी प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।