Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्याऊ लगवाने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीः द्विवेदी

प्याऊ लगवाने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीः द्विवेदी

2017.04.23 06 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। शास्त्रों के अनुसार प्याऊ लगाना पौधारोपण करने जैसे कार्यों से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। पूर्वकाल में भी राजाओं द्वारा तालाब आदि खुदवाए जाते थे। बगीचा एवं जगह-जगह प्याऊ लगवाकर लोगों से गुप्त रूप में आशीर्वाद प्राप्त करते थे। गर्मी में प्यास से व्याकुल व्यक्ति सदैव दुआ ही देता है। यही दुआ किसी आपात स्थिति में हमारे लिए संजीवनी बन जाती है। इसलिए अपने पूर्वजों या सत पुरुषों से प्रेरणा लेकर पुण्यकार्योें को अवश्य करते रहना चाहिए। यह विचार कन्या इंटर कालेज रोड मोहल्ला विष्णुपुरी, सासनी में बालाजी गार्डन के निकट एक पानी की टंकी रखकर प्याऊ का उद्घाटन करते वक्त एसएचओ प्रमोद कुमार द्विवेदी ने प्रकट किए। उन्होंने लोगों को समय-समय पर मजबूर लोगों की सहायता करने की प्रेरणा दी। पांच सौ लीटर की यह टंकी समर्पण सेवा समिति की ओर से श्री द्विवेदी की प्रेरणा से रखी गई। टंकी में पानी भरने क जिम्मेदारी मोहल्ले के लोगों ने ली। जिससे राहगीरों को प्यास से व्याकुल न होना पडे। इस दौरान ब्रजमोहन शर्मा बौबी भाई, अशोक कुमार, चैधरी पूरन सिंह, देव मैडिकल, तारा चंद पांडेय, रिषी वाष्र्णेय, संतोष तोमर, अशोक वाष्र्णेय, डीके, वेदी चैधरी सुनील शर्मा, मनोज वाष्र्णेय आदि मौजूद थे।