Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उप जिलाधिकारी हैण्डपम्प की समस्याओं को जल्द सही करायें-डीएम

उप जिलाधिकारी हैण्डपम्प की समस्याओं को जल्द सही करायें-डीएम

2017.04.24 01 ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी संजय कुमार कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में सूखा तथा संभावित बाढ़ के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठककर आवश्य निर्देश दिये। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में हैण्डपम्प की समस्याओं को तीन दिन के अंदर सही करायें। उन्होंने कहा कि जहां हैण्डपम्प के रिबोर की आवश्यकता हो वहां तत्काल रिबोर कराकर हैण्डपम्प सही कराया जाय। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जहां नये हैण्डपम्प की आवश्यकता हो वहां भी कार्य प्रारम्भ करें। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम प्रधान भी अपने स्तर से अपने ग्राम सभा में हैण्डपम्पों की स्थिति सही करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि यमुनापार की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि वहां ग्राउण्ड वाटर नीचे जा रहा है तथा वहां सूखा की स्थिति उत्पन्न हो रही है इसलिए वहां के उप जिलाधिकारी उसे बुंदेलखण्ड योजना से जोड़कर किसानों की मदद करें।

उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि जो क्षेत्र सूखे से आच्छादित है उसकी सूची बनायें तथा इस योजना में उसका नाम जोड़ दें। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को कलेक्ट्रेट, विकास भवन सहित सभी तहसीलों, पीएचसी, सीएचसी तथा एडिशन पीएचसी का निरीक्षण कर वहां के हैण्डपम्पों को दुरूस्त कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लाकों में भी जहां हैण्डपम्प रिबोर की जरूरत है उसको तत्काल रिबोर करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि दस दिन के अन्दर सीएचसी, पीएचसी के साथ ही जनपद के समस्त अस्पताल सफाई अभियान चलाकर चिकित्सालयोंच्छ करें तथा बेतरतीब फाइलों व अन्य वस्तुओं को सही करें। उन्होंने कहा कि अगर दस दिनों के भीतर यह कार्य नहीं हुआ तो सम्बन्धित अधिकारी को निलम्बित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके अतिरिक्त तहसील कार्यालय भी अपने कार्यालयों को स्वच्छ रखें इसका भी औचक निरीक्षण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को अभियान चलाकर खुले में बिक रहे खाद्य पदार्थों की सघन चेकिंग का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादों को जरूर चेक किया जाय जहां भी मिलावट मिले दुकान सील कर कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि कोई भी खाद्य सामग्री खुले में न बिके यह सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को डेरियो को चेक करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि पशुओं के लिए ऑक्सीटोसिन पूरी तरह से प्रतिबंधित है अगर इसका प्रयोग डेरी तथा अन्य पशु पालकों द्वारा किया जाता है तो उनके खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराकर कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर को भी चेक किया जाय तथा उन्हें इस बात की सख्त हिदायत दी जाय कि अगर कोई व्यक्ति इस दवा को ले जाता है तो उसका नाम, पता तथा मोबाइल नम्बर रजिस्टर में दर्ज किया जाय तथा उसके पहचान पत्र की फोटो कॉपी भी ली जाय। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को जनसामान्य को हीटस्ट्रोक से बचने का उपाय बताने के लिए जगह-जगह डिस्प्ले बोर्ड लगाकर सूचित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सीएमओ को ग्रामीण क्षेत्रों में ओआरएस की पुड़िया भी बंटवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने इसके लिए 48 घंटे का समय दिया है। उन्होंने स्वयं सेवी संस्थाओं तथा सिविल डिफेंस से अपील किया कि वे चौराहों पर जनसामान्य को पानी के लिए मिट्टी का घड़ा रखें इसे भरने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी ने नगर निगम को दिया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घड़े अपर नगर आयुक्त सुमित की देख-रेख में भरे जायेंगे। जिलाधिकारी ने कोचिंग, नर्सिंग होमों तथा पेट्रोल पम्प संचालकों से अपील किया कि वे इस पुनीत कार्य में सहयोग करें तथा अपने संस्थानों के अलावा प्रमुख चौराहों पर घड़ा रखें तथा उसे प्रत्येक दिन अपने संसाधनों से ताजे पानी से भरायें साथ ही वहां बतासा या गुड भी रखें। उन्होंने कहा कि जहां भी जल से भरा घड़ा रखा जाय वहां बोर्ड लगाकर स्वच्छ जल पीने हेतु जरूर लिख दिया जाय। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को अपने कार्यालय के सामने घड़ा रखवाकर पानी तथा बतासा रखने का निर्देश दिया जिसकी देख-रेख कार्यालय के किसी कर्मचारी द्वारा किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि ऑटो तथा रिक्शा स्टैण्ड पर भी बड़ा घड़ा रखा जाय तथा उसमें प्रत्येक दिन ताजा पानी नगर निगम द्वारा भरा जाय। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता सिंचाई को बांधों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बख्शी बांध के एसटीपी को भी दुरूस्त कराने का निर्देश दिया तथा बांढ़ के पूर्व अतिरिक्त जनरेटरों की व्यवस्था का निर्देश दिया। उन्होंने नगर निगम को जल भराव वाले स्थानों को अभी से चिन्हित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने शहर में बह रहे करीब 190 नालों की सफाई अभी से कराने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि अभियान चलाकर नालों में जमें सिल्ट की सफाई हो अगर सफाई कर्मचारियों की कमी हो तो अतिरिक्त सफाई कर्मी लगाकर कार्य प्रारम्भ करने का निर्देश दिया। उन्होंने डीएफओ को अभी से खाद्यान्न रिजर्व रखने का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्य अग्निशमन अधिकारी को सारे फायर हाईड्रेंट को चेक करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी अग्निकांड की सूचना मिले उप जिलाधिकारी स्वयं मौके पर पहुंचे तथा वहां तत्काल मुआवजा व अन्य आवश्यक प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि हर हाल में मुआवजा 24 घंटे के भीतर पीड़ित के खाते में पहुंच जाय। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पशुओं के चारों का इंतजाम अभी से करने को कहा। उन्होंने कहा कि पीड़ित पशुओं के टीकाकरण की भी व्यवस्था हो। उन्होंने गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के जीएम को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे सड़कों की खुदाई कराकर न छोड़े बल्कि कार्य पूर्ण होते ही सड़कों का मरम्मत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लघुडाल तथा वाण सागर नहरों को भर दें ताकि पानी की समस्या दूर हो। उन्होंने ग्रामीण अंचल के तालाबों को भी भरने का निर्देश दिया।