Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मंदिर के लिए दानः पूर्व विधायक ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए 101101 समर्पण राशि सौंपी

मंदिर के लिए दानः पूर्व विधायक ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए 101101 समर्पण राशि सौंपी

कानपुर, जन सामना। छावनी के पूर्व विधायक रघुनन्दन सिंह भदौरिया ने मंदिर निर्माण हेतु समर्पण राशि का सहयोग संघ पूर्व जिले के संघ चालक वीरेंद्र के द्वारा करते हुए कहा कि हमारे लिये बड़े सौभाग्य का दिन है कि आज प्रभु राम के आशीर्वाद से राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण हेतु प्रभु राम के चरणों में समर्पण निधि रुपया एक लाख एक हजार एक सौ एक मात्र हमारे द्वारा और रुपया ग्यारह हजार मात्र हमारे बड़े भैया लक्ष्मण सिंह भदौरिया द्वारा राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को श्रद्धापूर्वक अर्पण किये गए। धन्य हूँ आज जो मुझे ये अवसर प्राप्त हुआ, जल्द ही सभी भक्तों के सहयोग से राम मंदिर की परिकल्पना अपने मूर्त रूप को धारण करेगी। और प्रभु राम का मंदिर अपने भव्यता और पूर्णता के द्वारा सम्पूर्ण विश्व में मानवता और शान्ति और श्री राम जी के आदर्शों को प्रसारित कर निःसंदेह राम राज्य को पुनः स्थापित करेगा। जो सम्पूर्ण विश्व के सभी हिंदुओं और जन मानस को युगों युगों तक प्रेरणा देता रहेगा। प्रभु रामलला का मन्दिर निर्माण करने का जो अवसर हम सभी को प्राप्त हो रहा है। वो निश्चित ही परम सौभाग्य का विषय है| सभी राम भक्तों को नमन जिनके बलिदानएतप और त्याग के बाद हमें ये शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। निश्चित ही आप सबके साथ प्रभु राम की प्रेरणा से मंदिर निर्माण में आगे भी बढ़ चढ़कर अपना तन मन धन सर्वस्व समर्पित करने को दृढ़ प्रतिज्ञ हूँ।