Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आबकारी विभाग ने 40 लीटर कच्ची शराब व 250 लीटर लहन किया नष्ट

आबकारी विभाग ने 40 लीटर कच्ची शराब व 250 लीटर लहन किया नष्ट

शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद,जन सामना। नगर की गिहार कालौनी मे आबकारी विभाग के उच्च अधिकारियों ने छापा मार कार्यवाही की। अधिकारियों की कार्यवाही से कालोनी के लोगो मे अफरा-तफरी मच गयी। लोंग इधर-उधर भागने लगे। आबकारी विभाग के लोगो ने गिहार कालौनी के लगभग सभी घरों व आस-पास की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान पाँच प्लास्टिक के डिब्बों मे जिसमें 200 मिली लीटर के पाउच मे 40 लीटर कच्ची शराव व 250 लीटर लहन को वरामद कर नष्ट किया गया। मौके पर कोई अभियुक्त नही मिला। अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। कार्यवाही करने वाली टीम में सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन आगरा डॉ सतीश चंद्र, जिला आबकारी अधिकारी एवं सहायक आबकारी आयुक्त एसएसएफ आगरा अखिलेश तिवारी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 कौशल कुमार, क्षेत्र 3 वीर प्रताप सिंह, क्षेत्र 4 खगेन्द्र सिंह वर्मा, राजीव माथुर, अनुराग सिंह प्रवर्तन आगरा मय स्टाफ गिहार कॉलोनी में दबिश दी गई।