Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दसवें दिवस पर ट्रक ड्राइवरों के लिए कार्यशाला का आयोजन

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दसवें दिवस पर ट्रक ड्राइवरों के लिए कार्यशाला का आयोजन

हेलमेट एवं सीट बेल्ट न प्रयोग किये जाने पर 125 लोगों का किया गया चालान
प्रयागराज,जन सामना। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मासिक कार्यक्रम के दसवें दिवस में सम्भागीय परिवहन कार्यालय परिसर में ट्रक एसोसिएशन के साथ मिलकर ट्रक ड्राइवरों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। अपराह्न के बाद लोगों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया गया। वाहन चलाते समय दो पहिया वाहन चालक हेलमेट एवं चार पहिया चालक सीट बेल्ट न प्रयोग किये जाने पर 125 लोगों का चालान किया गया। इस अभियान में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम अलका शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय भूपेश कुमार गुप्त, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) तृतीय सुरेश कुमार मौर्य, यात्रीकर अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, विक्रान्त सिंह एवं समस्त प्रवर्तन सिपाहियों ने जागरूकता हेतु पम्प्लेट का वितरण किया गया।