रसूलाबाद/ कानपुर देहात,जन सामना। कहिजरी के चुन्नीलाल पार्क में विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ रसूलाबाद नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि समाजसेवी हाफिज मुईन खान द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने पहली गेंद का सामना कर भगवंत पुर क्रिकेट क्लब व एनसीसी कहिजरी के बीच हुए मैच का दर्शकों के साथ आनन्द भी लिया। कमेटी द्वारा हाफिज मुईन खान का माला पहनाकर स्वागत भी किया गया । इस मौके पर हाफिज मुईन खान ने कहा कि खेल कोई भी हो इससे भाई चारा आपसी सौहार्द को मजबूती मिलती, जब कोई बाहरी हमारे साथ क्रिकेट खेलता है उससे दोस्ती हो ही जाती है ।उन्होंने कहा कि खेल से स्वस्थ शरीर और स्वस्थ तन मन का विकाश होता है ।खेल से आप आने ग्राम जिला राज्य और देश का नाम रोशन कर सकते ।उन्होंने कहा क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नही है इस लिए समय समय पर खेलो का आयोजन होते रहने चाहिए। हजारों दर्शकों के बीच भगवन्तपुर क्रिकेट क्लब व एनसीसी कहिजरी के बीच बड़ा ही रोमांचक मुकाबला हुया। जहां एनसीसी क्रिकेट क्लब कहिजरी को10 ओवर के मैच में मात्र 90 रनों पर भगवन्तपुर क्रिकेट क्लब ने समेट दिया और उसने 91 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। यह मैच बड़ा ही रोमांचकारी रहा ।इस मैच में 33 रन बनाने वाले रजनीश मैन आफ द मैच घोषित किये गए । इस मौके पर दीपक सोनी, संजय, राहुल रावत, चंद्रबाबू, सोनू, अरमान, बबलू गुप्ता, राहुल कटियार, विमल सविता, रहीस,अजय कटियार पवन सविता, राज कटियार, हाफिज शिबू, रसीद, बाबू गुप्ता, राहुल गुप्ता, बउवा गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।