Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » माध्यमिक शिक्षक संघ ने किया ऐलान,फरवरी माह पर देगें धरना

माध्यमिक शिक्षक संघ ने किया ऐलान,फरवरी माह पर देगें धरना

कानपुर,जन सामना। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ( पाण्डेय गुट) के प्रदेश महामंत्री हरिश्चन्द्र दीक्षित ने एक विज्ञप्ति में दी। विज्ञप्ति में बताया गया कि तदर्थ प्रधानाचार्यों का प्रदेश भर का विवरण माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने शिक्षा निदेशक के माध्यम से शासन में मंगा लिया है। परन्तु छः माह से अधिक का समय व्यतीत हो जाने के बाद अभी तक कोई सकारात्मक निर्णय नही हुआ है। शिक्षक लम्बी सेवायें करने के बाद अब उन्हें परीक्षा देने के लिए विवश करने के प्रति सरकार और शासन और शासन की तत्परता सभी के सामान है। जो मानवीय मूल्यों के हास को द्योतक है, संगठन ने गहरी आपत्ति प्रकट की है । सेवा निवृत्ति के बाद जीवनयापन करने हेतु पेशन को एक मात्र सहारा बताते हुए पुरानी पेंशन समाप्त करने के नीतिगत निर्णय को वापस लेने की मॉग करते हुए सरकार से आग्रह किया है कि यथाशीघ्र निर्णय लेकर राज्य सरकार केन्द्र को प्रस्ताव भेजे। 30 जून 2006 से 30 जून 2015 लक सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों, प्रधानाचार्यों की पेंशन का निर्धारण एक वेतनवृद्धि देकर किये जाने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन की मांग की है। कम्प्यूटर शिक्षकों लिपिको एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्तियों करने की महती आवश्यकता को देखते हुए प्रबल मांग की है। प्रान्तीय महामंत्री ने राज्य कर्मचारी की भाति कैशलेस चिकित्सा सुविधा दिये जाने, व्यवसायिक शिक्षकों के विनियमितीकरण तथा अवशेषों के भुगतान को जनपद स्तर पर सुनिश्चित करने की मांग की है। प्रान्तीय महामंत्री हरिश्चन्द्र दीक्षित ने भाषा, कला, व्यायाम शिक्षकों को चयन वेतनमान एवं प्रोन्नत वेतनमान दिए जाने चयन बोर्ड के पाँच सदस्यों का कार्यकाल अनियमित रूप से बढ़ाये जाने को समाप्त करने तथा कानपुर नगर के वेतन घोटाले तथा बलिया जनपद के जी०पी०एफ० घोटाले के दोषी अधिकारियों,कर्मचारियों को दण्डित करने की मांग की है। बोर्ड परिश्रमिक में केन्द्रीय बोर्ड की भांति वृद्धि करने सेवा निवृत्त आयु 65 वर्ष किये जाने एवं राज्य कर्मचारियों की भाँति एल०टी0सी की सुविधा प्रदान करने की मांग की है । प्रान्तीय उपाध्यक्ष अफजाल अहमद ने चयन बोर्ड द्वारा नियुक्त शिक्षकों को सत्यापन के नाम पर विगत पॉच माह से वेतन से वंचित रखने की कठोर शब्दों में भर्तसना करते हुए वेतन अवमुक्त करने की मांग की है। नगर निगम संयोजक मानवेन्द्र दत्त पाण्डेय ने नगर निगम के विद्यालयों के शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण तथा शतप्रतिशत वेतन अनुदान अवमुक्त
करने की मांग की है। बैठक में अनिल मिश्रा, राजीव शुक्ला, मानवेन्द्र दत्त पाण्डेय, राजनारायण मिश्रा, कुलदीप सिंह निर्मल कटियार, कु0 मुन्नी देवी शुक्ला, सुप्रिया मिश्रा, छाया सिंह, दुर्गेश नन्दनी, दीपक कमार, अशोक तिवारी, शिवस्वरूप वर्मा, डा0 कैलाश मिश्रा, बाबूराम यादव, डॉ गिरीश मिश्रा, स्वतंत्र गुप्ता, अखिलेश पांडे, नादिर मसूद, शिवकांत कटियार, विनोद कटियार, सर्वे त्रिपाठी, विनोद यादव, ममता दुबे आदि मौजूद थे।