Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत कार्यशाला का किया आयोजन

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत कार्यशाला का किया आयोजन

कानपुर,जन सामना। एसएन सेन बी.वी. पी.जी कॉलेज में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में छात्राओं को यातायात सुरक्षा से संबंधित समस्त जानकारी पीपीटी बैनर एवं लाइट के माध्यम से कराई गई ।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ निशा अग्रवाल एवं कार्यशाला के प्रशिक्षक पंकज शर्मा ट्रैफिक प्रशिक्षण पार्क लखनऊ, शिव सिंह छोकर टीएसआई कानपुर, एनसीसी प्रभारी कैप्टन ममता अग्रवाल, एनएसएस प्रभारी डॉ मीनाक्षी व्यास, डॉ प्रीति पांडे रेंजर प्रभारी द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। प्राचार्य ने छात्रों को यातायात सुरक्षा के महत्व को बताते हुए इस कार्यशाला की उपयोगिता बताइए । शिव ने दुर्घटना के कारणों की जानकारी छात्राओं को दी। पंकज ने एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें छात्रों को पुरस्कार, प्रमाण पत्र भी दिए गए। कैप्टन ममता अग्रवाल ने नागरिकों के यातायात सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए एक अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा दी। मीनाक्षी व्यास ने सभी का धन्यवाद देते हुए छात्रों को अपने परिवार के सदस्यों माता.पिता एवं आसपास के लोगों को यातायात सुरक्षा के लिए जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। डॉ प्रीति पांडे ने पांडे ने महाविद्यालय के तीनों प्रकोष्ठों की छात्रों की समाज में यातायात सुरक्षा से संबंधित भूमिका पर महत्व बताया।नार्दन हीरो माल रोड से कवनीत सिंह जो कि शोरूम मैनेजर है। ने अपनी नई गाड़ियों के साथ कार्यशाला में सहयोग देकर इसे सफल बनाया।प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार पाने वाली छात्राओं के नाम मानसी साहू, जानवी गुप्ता, सोनाली यादव, गीतांजलि खुशी सिंह, अमृता देवांशी, वैष्णवी बाथम, आकांक्षा एवं आशी। सोनाली यादव को यातायात सुरक्षा लखनऊ एवं नार्दन हीरो माल रोड की ओर से एक हेलमेट भी पुरस्कार के रूप में दिया गया। डॉ0प्रीति पांडे पूरे कार्यक्रम की संयोजिका एवं संचालक रही।