Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पत्रकार के हितों को लेकर की गयी कई मुद्दों पर चर्चा

पत्रकार के हितों को लेकर की गयी कई मुद्दों पर चर्चा

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना। पत्रकारों के हितों को लेकर मैथा तहसील क्षेत्र में बैठक की वही समाजसेविका के नेतृव्य में पत्रकारों को उनके हकों को दिलाएं जाने के लिये मुख्यमंत्री को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपे जाने की रणनीति तय की गई। वही पत्रकारों को पेंशन एवं मासिक वेतन व अन्य सेवाएं दिलाये जाने की मांग करेगी। समाज व सरकार को जोड़ने वाले चौथे स्तंभ के हक की लड़ाई का बीड़ा उठाने की समाजसेविका ने ठान लिया है समाजसेविका ने पत्रकारों को आश्वसन दिया है कि जल्द ही उनके सम्मान व आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार व केन्द्र सरकार से मांग करेगी।

मैथा तहसील क्षेत्र सुजानपुर गांव में पत्रकार हरी पाण्डे के जन्मदिन पर एकत्र हुए मैथा व रसूलाबाद तहसील एवं अन्य तहसीलों के पत्रकारों ने पहुंचकर वक्त की आवाज हरि पांडे का जन्मदिन मनाया। कानपुर देहात की समाजसेविका कंचन मिश्रा ने पत्रकारों की स्थिति को देखते हुये चिंता जाहिर कर पत्रकारों से पत्रकार हितों पर चर्चा कर रणनीति तैयार की वही पत्रकारो पर हो रहे उत्पीड़न को देखते हुए चर्च जाहिर कर चौथे स्तंभ को खतरे में बताया वही पत्रकारो के आर्थिक स्थिति को देखते हुए पत्रकार का कोई आय का स्रोत न होना चिंता जाहिर की। वही केन्द्र सरकार व राज्य सरकार से अपनी संस्था के माध्यम से पत्रकारों की लड़ाई का बीड़ा उठाने की ठान लिया है। वही पत्रकारों को सरकार द्वारा मासिक भत्ता, पेंशन, व अन्य सरकारी सेवाएं दिलवाये जाने का आश्वसन दिया है। वही पत्रकारों की आवाज उठाने की बात कहते ही पत्रकारों में हर्ष का माहौल देखने को मिला। वही समाज सेविका कंचन मिश्रा ने बताया कि पत्रकारों के हितों को देखते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मांग करेंगे। वही जल्द ही मुख्यमंत्री से मिल पत्रकारों की बात उठायेगे। इस बैठक के दौरान गीतेश अग्निहोत्री, रामप्रकाश, सन्तोष गुप्ता, मशरूफ़, सुनील, शिवशंकर, उमाकांत, ब्रजबिहारी, ज्ञान सिंह, सौरभ, रिशु, जितेन्द्र सविता, रजनीश, सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।