फिरोजाबाद,जन सामना। सिरसागंज क्षेत्र अन्तर्गत एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। सिरसागंज क्षेत्र के हैवतपुर रोड़ निवासी बंटी (32) पुत्र राजकुमार ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वह सन्न रह गये। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। बंटी ने आत्महत्या क्यों कि है इसका कारण स्पष्ट नही हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।