Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » माघमेले में कोरोना प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

माघमेले में कोरोना प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

प्रयागराज,जन सामना। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो प्रयागराज द्वारा कोविड.19 के संक्रमण से बचाव हेतु माघ मेला क्षेत्र, झूंसी तथा अरैल, प्रयागराज क्षेत्र में जारी कार्यक्रम के दौरान रत्नाकर लोकगीत एवं बिरहा मण्डली प्रयागराज, सरस्वती कलाकुंज लोकगीत पार्टी प्रयागराज तथा जादूगर अजय एण्ड पार्टी रायबरेली द्वारा बिरहा, लोकगीत और जादू के कार्यक्रम के द्वारा जनसमुदाय को जागरूक किया गया। इसी दौरान क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो झाँसी द्वारा विशेष कार्यक्रम में कोविड.19 व टीकाकरण से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें सही जवाब देने वाले दस विजयी प्रतिभागियों विकास पटेल, केशव प्रसाद पाण्डेय, सुरेश चन्द्र यादव, कंचन पाण्डेय, ऊषा पाण्डेय, शिवप्रसाद दूबे, हरी नारायण तिवारी, गुलाम रसूल, बृजेश यादव तथा बालेश को क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के0 विवेकानन्द राजेश द्वारा पुरस्कृत किया गया।